Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखे | Pc Mein Live Tv Kaise Chalaye In Hindi 2023
हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखे? वो भी बिलकुल फ्री में, दोस्तों अगर आप किसी वजह से ज्यादा व्यस्त रहते है और आप कोई सीरियल या आप कोई न्यूज देखना पसंद करते है लेकिन आप घर बैठ कर देख नही पाते है
तो आज हम आपको laptop, Mobile, PC, Computer के जरिए कही भी रहकर अपना मन पसंद चैनल Live वो भी बिलकुल फ्री कैसे देखे, आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है. Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखें।
दोस्तो वैसे आज के समय में लाइव टीवी देखना बिलकुल आसान हो गया है, आप देश के किसी भी कोने में कही भी बैठकर, या आप कही ट्रैवल कर रहे है तब भी आप Live Tv को अपने मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, कंप्यूटर आदि में आसानी से देख सकते है वो भी बिलकुल फ्री, तो आइए जानते है Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखें।
Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखें?
लैपटॉप और कंप्यूटर में लाइव टीवी को आप कई तरीकों से देख सकते है वो भी बिलकुल फ्री, यहां पर हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट बताएंगे जिसके जरिए आप फ्री में लाइव TV देख सकते है तो आइए जानते है –
Yupptv – यह एक प्रसिद्ध वेबसाइट है, इसके जरिए आप 500 से अधिक चैनल को फ्री में लाइव देख सकते हैं, इसमें आप अपने मनपसंद चैनल News, Cinema, Entertainment, Serial, Series, आदि टीवी चैनल आपको देखने को मिलेंगे।
Zenga tv – इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने मनपसंद चैनल को एक साथ देख सकते है. इस वेबसाइट में आप हर चैनल को आसानी से देख सकते है।
Jump tv – यह भी एक प्रसिद्ध वेबसाइट है, जिसमे आप हर तरह के चैनल को आसानी से Live देख सकते है।
Free Tv Website – बताई गई सभी वेबसाइट में यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेबसाइट है इस वेबसाइट पर आपको हर तरह के चैनल देखने को मिल जाएंगे। लाइव टीवी देखने के लिए यह बेस्ट वेबसाइट है।
Stream To Video – यह एक फेमस वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप 650 के आस पास चैनल को लाइव देख सकते है सबसे अच्छी बात इसमें आप सभी नेशनल और इंटरनेशनल चैनल को आसानी से लाइव देख सकते है। Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखे
यह भी पढ़े:-
Alexa क्या है (What is Alexa in Hindi) पूरी जानकारी हिंदी में
Google Question Hub क्या है और कैसे यूज करें?
लैपटॉप में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें (How To Download jio Tv in laptop)
लैपटॉप में जिओ टीवी एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको जिओ की वेबसाइट Jio.Com पर जाना होगा।
2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहा पर Login का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3. Login पर क्लिक करने के बाद आपको वहा पर दो ऑप्शन मिलेंगे. आपको वहा पर अपना फोन नंबर डालकर साइन इन करें।
4. फोन नंबर को डालने के बाद आपको Get OTP का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें और अपने फोन नंबर पर OTP पाए।
5. आपके फोन नंबर पर एक OTP आया होगा है उसे कॉपी करके Verification Box में डालकर लॉगिन करें।
इन सभी Steps को पूरा करने के बाद आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में लाइव Tv देख सकते है। Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखे
DTH Cable को लैपटॉप से कैसे कनेक्ट करें?
डीटीएच केबल को आप आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट करके अपने मनपंसद सभी चैनल को देख सकते है लेकिन उसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, तो आइए जानते है –
1. सबसे पहले आपको अपने टीवी से केबल को हटाना है।
2. Input को मैच करने के लिए Input वाले बटन को प्रेस करें।
3. Computer की HDMI को देखने के लिए आपको Window को Configure करना होगा।
4. Configure करने के लिए आपको Control Pannel में जाकर Address Screen Resolution को सेलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद अपको 2 तरह के Display दिखाई देंगी Disable और Monitor आपको Monitor पर क्लिक करना है।
6. Tv के Setup के लिए Background Photo को Adjest करे और साथ ही Xpender Desktop को भी।
आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हु दोस्तों आज के इस लेख में आपने Laptop या Computer में Live टीवी कैसे देखे, यह सिख लिया होगा और यह जानकर आपको अच्छा लगा होगा अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो Comment के माध्यम से आप पूछ सकते है. धन्यवाद।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.