10 Unknown Facts About Brahmastra Films – Poetry Dukan | Brahmastra Movie Facts In Hindi 2022
Brahmastra movie reviews, facts, realese date, movie first name 2022, movie revenue, cameo role, facts hindiBrahmastra Movie Facts In Hindi :
ये भी पढ़े:-
दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको ब्रह्मास्त्र फिल्म से जुडे़ 10 ऐसे फैक्ट्स बताएंगे, जिनके बारे में आपको पता नही होगा. तो आइए जानते है कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जिसे सुनकर अपको भी हैरानी होगी –
10 Unknown Facts About Brahmastra Film
- अपको जानकर शायद हैरानी होगी कि इस फिल्म का पहला नाम (Tittle) Dragon रखा गया था।
- इस फिल्म की शुरुआत 2011 को हुई थी और अगस्त 2016 को इसकी रिलीज तारीख रखी गई थी, लेकिन किसी कारणवश रिलीज ना हो सकी।
- फिर इस मूवी को 2016, 2019, 2020 इन साल में रिलीज होने के लिए फिक्स किया गया लेकिन फिर किसी कारणवश रिलीज नही किया जा सका।
- बताया जा रहा है की इस फिल्म के 3 भाग आएंगे और इन 3 भागों को बनाने में 8 साल के करीब लगेंगे।
- 9 सितंबर 2022 को इस मूवी को रिलीज किया, इस फिल्म का बजट 410 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।
- इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़, नागार्जुन ने 11 करोड़, रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा 25 करोड़, आलिया भट्ट ने 12 करोड़ और मोनी रॉय ने सबसे कम 3 करोड़ रुपए फीस ली है।
- इस फिल्म में दृश्य प्रभाव (Visual Effect) का प्रयोग बहुत ज्यादा किया गया है।
- ब्रह्मास्त्र फिल्म से एक सिनेमाई ब्रह्मांड (Cinematic Universe) की भी शुरुआत होने जा रही है, जिसमे सभी तरह के अस्त्र – शस्त्र के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।
- ब्रह्मास्त्र मूवी में श्री अमिताभ बच्चन के पास प्रभास्त्र, नागार्जुन के पास नन्दी अस्त्र और रणबीर कपूर के पास अग्निस्त्र दिखाया जा रहा है।
- इस मूवी में शाहरुख खान को भी कैमियो भूमिका (Cameo Role) दिया गया इसमें इनके पास वानर अस्त्र दिखाया जा रहा है।
उम्मीद करता हु ब्रह्मास्त्र फिल्म से जुड़े 10 फैक्ट अपको जानकर अच्छा लगा. अगर आपको मेरा ये लेख पसंद आया हो तो आप कॉमेंट के माध्यम से हमे बता सकते है और इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ Share साझा भी कर सकते है धन्यवाद।
All facts is more infomative..Good work
I read this post your post so nice and very informative post thanks for sharing this post.