Best Business Ideas In Hindi 2023 कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आईडिया हिंदी

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आईडिया हिंदी | Best Business Ideas In Hindi 2023

हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Best Business Ideas In Hindi 2023. अनपढ़ या कम पढ़े लिखे के लिए बिजनेस आईडिया हिंदी, पैसे कैसे कमाए | Business Ideas for Uneducated in hindi ?

आज में ऐसे बिजनेस आईडिया लेकर आया हु। जो कम-पढ़े लिखे या अनपढ़ लोगो है उनके लिए अच्छा साबित होगा। कुछ लोगो की मजबूरी हो जाती है जिस से वो अनपढ़ या कम पढ़े लिखे रह जाते है, लेकिन इसका मतलब ये नही वो पढ़ना लिखना नही चाहते उनकी कोई न कोई मजबूरी रही होगी जिसे वे लोग अनपढ़ या कम पढ़े लिखे रह जाते है किसी के पास पैसे की कमी तो किसी के पास साधन की कमी होती है।

इन्ही कमी के कारण वे न कम पढ़े लिखे या अनपढ़ रह जाते है आज हम ये बिजनेस आईडिया उन्ही लोगो के लिए लेकर आए है इन बिजनेस के जरिये आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं, और एक अच्छी जिंदगी जी सकते है बिना किसी के ताने सुने। तो आइए आपको कुछ बेहतरीन बिज़नेस आईडिया की जानकारी देते है। Best Business Ideas In Hindi 2023

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए Best Business Ideas In Hindi 2023

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस ( Less Educated Business Ideas for Hindi)

 चाय स्टाल या दुकान (Tea Stall Or Shop)

चाय पीना किसको पसंद नहीं है बड़े बुजुर्ग कही बहार चले जाते है तो सबसे पहले चाय को ही ढूढ़ते है चाय के करोड़ों प्रेमी है। घर मे लोग सुबह की शुरुआत एक कप चाय के साथ ही करते हैं। और दिन भर जब काम करके थक जाते है तब उन्हें चाय ही याद आती है क्योकि बड़े बुजुर्गों का मानना है चाय थकान को दूर करती है। 

कंपनियों में काम करने वाले सभी स्टाफ दिन में 2,3 बार चाय पीकर अपनी थकान को दूर करते है आप शहर में कही भी जाकर देख सकते है चाय की दुकान आपको जरूर देखने को मिलेगी। जैसे: कॉलेज, स्कूल, कार्यलयों , कंपनियों, भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि के बाहर आपको एक टी स्टाल जरूर लगा दिखाई देगा और इसमें आपको ज्यादा निवेश करना भी नही पड़ता है कम निवेश ज्यादा का फायदा श्याम तक हो जाता है एक दिन की कमाई 1000 से 2000 रूपये तक की हो जाती है।

ऑटो रिक्शा चालक (Auto Rickshaw Driver)

अगर आपको चार पहिया वाहन चलाना आता है तो आप ऑटो रिक्शा चालक बनकर भी दिन के हजारों पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऑटो रिक्शा होना चाहिए। अगर आप नई ऑटो रिक्शा नही ले सकते है तो आप पहले पुरानी ऑटो लेकर कमाई कर सकते है  एयर इसके लिए आपके पास अपना Driving Licence होना भी बहुत जरूरी होता है तो ये एक कम पढ़े लिखे लोगों के लिए पैसे कमाने का बेहतरीन आइडिया हो सकता है।

पीने के पानी की सप्लाई (Drinking Water Supply)

आज के समय मे आपको पता है बहुत सी बीमारियां आ गयी है इन बीमारियों को नजरअंदाज नही किया जा सकता। जो इन फैक्ट्रीयों से देश भर में प्रदूषण फैलता है जिसके कारण देश मे काफी बीमारियाँ फैलती जा रही है और आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी ध्यान रखने की कोशिश करते है अगर आपको पीने का पानी भी शुद्ध नहीं मिले तो वह बोतल या कैन मंगवाते हैं|

ताकि वे शुद्ध पानी पी सकें। अगर कम पढ़े लिखे लोग शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई का काम करते हैं इससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। उनके इस काम से सभी को शुद्ध पेय जल मिल जाएगा। और इस काम करने वालो को रोजगार। तो इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करनी की जरूरत नही पड़ती है और आपको अच्छी खासी कमाई होने लगती है ।

गाड़ी धुलाई सेंटर (Car Laundry Center)

आज का समय ऐसा आ गया है हमे खुद के काम करने के लिए समय नही होता और हमे अपना काम दुसरो से करवाना पड़ता है इन्ही में से एक काम है गाड़ी की धुलाई गाड़ी की धुलाई में जितना समय लगता है उतना समय आज हम निकाल नही पाते है और हमारी गाड़ी पर रेत, मिट्टी लगी रहती है 

ऐसे में अगर हम गाड़ी धुलाई सेंटर खोल लेते है तो कम पढ़े लिखे लोगों के लिए पैसे कमाने का अच्छा अवसर मिल जाता है इसके लिए आपको एक 50-70 गज की जगह को देखना होगा खुद है तो अच्छी बात है नही तो आपको इसे किराये लर लेना पड़ेगा काम शुरू होने के बाद इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई हो जाती है 

अगर हम रेट की बात करे तो –

ट्रक धुलाई      –   600 -700 रुपए

कार धुलाई     –   500-600 रुपए

बाइक धुलाई  –  50-70 रुपए

तो इस बिजनेस को कम पढ़े लिखे लोग शुरू करके दिन के 4-5 हजार तक की कमाई कर सकते है। 

पंचर की दुकान (Puncture Shop)

अगर हम कही बाहर जा रहे है और जाते समय हमारी गाड़ी में पंचर हो जाता है और आस पास पंचर की दुकान नही है तो हमे बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यह वहां घूम कर दुकान को ढूढना पड़ता है

अगर हम कम पढ़े लिखे है तो पंचर की दुकान वह कर सकते है जहाँ उसकी ज्यादा जरूरत है मतलब जहाँ पंचर की आस पास कोई दुकान नही है। पंचर के अलावा कई बार गाड़ी में हवा की कमी हो जाती है और हम दुकान ढूढ़ते फ़िरते है तो कम पढ़े लिखे लोग पंचर की दुकान को खोल सकते है हालांकि इसके लिए थोड़ा बहुत निवेश करना जरूरी हो जाता है अगर आप इसे हाइवे पर दुकान करते है तो दिन के 1000-2000 की कमाई कर सकते है।

पानी पूरी का व्यवसाय (Pani Puri Business)

पानी पूरी का नाम सुनते ही लड़कियों के मुँह में पानी आ जाता है क्योंकि पानी पूरी को सबसे पसन्द करने वाला अगर कोई है तो वो है लड़कियां वैसे तो सभी को पानी पूरी अच्छी लगती है लेकिन देखने आप पानी पूरी के ठेले पर ज्यादातर  लड़कियां ही नज़र आएंगी और ज्यादातर दुकान, ठेले मार्किट के आस पास देखने को मिलती है ठेले लगाने वाले भी समझदार होते है क्योकि बाज़ार के आस पास काफी मात्रा में लोग आते जाते है

और जिनकी नज़र पानी पूरी पर पड़ती है तो वो जरूर खाता ही खाता है अगर आप भी कम पढ़े लिखे है तो ये व्यवसाय करना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता हैं इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नही है छोटा बिजनेस अच्छी खासी कमाई वाला बिजनेस है इसे लगाने के लिए आप ज्यादा भीड़ भाड़ वाला स्थान चुने जिस से आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा हो।

छोले कुलचे का व्यवसाय (Chole Kulche Business)

अगर हम घर से कही बाहर चले जाते है तो भूख लगती ही लगती है और हम अपने आस पास खाने के लिए कुछ ऐसा ढूंढते है जो चिकनाई वाला भी ना हो और पेट भी अच्छी तरह भर जाए। तो ये बिजनेस कम पढ़े लिखे लोगो के लिए काफ़ी अच्छा विकल्प निकल कर आता है

इसमें आपको ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है क्योंकि कुलचे बने बनाये आपको मिल जाते है आपको तो बस छोले को अच्छी तरह स्वाद बनाकर कुलचो के साथ परोसना होता है अगर हम रेट की बात करे तो 20-50 रुपये तक की प्लेट देते है जिस से आपकी दिन की कमाई अच्छी खासी हो जाती है

गन्ने के रस का व्यवसाय (Sugarcane Juice Business)

वैसे तो ये बिजनेस गर्मियों में ज़्यादातर चलता है लेकिन आजकल ये बिजनस दोनों मौसम में अच्छा खासा चलता है। और गर्मियों में तो लोग गन्ने के जूस को ढूढ़ते फ़िरते है तो ये व्यवसाय कम पढ़े लिखे लोग आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको एक गन्ने का रस निकालने के लिए मशीन की जरूरत होती है और गन्ना तो आसानी से मिल जाता है अगर हम इसके रैट की बात करे तो

10,20,30,40,50 तक के गिलास मिल जाते है आप दिन के 1000 से 1300 तक रुपये आसानी से कमा लेते है अगर आप भी कम पढ़े लिखे है तो सोचिए मत जल्दी से शुरू करे कम निवेश ज्यादा मुनाफ़ा कमाए।

दोस्तो ये थे PoetryDukan द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स कम पढ़े लिखे लोगो के लिए छोटे व्यवसायों में से एक जिनकी शुरुआत आप बड़े ही आसानी से कर सकते है कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफा कमा सकते है अगर हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस आपको पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :

● Small बिजनेस आईडिया हिंदी

 Top 10 Profitable बिजनेस आईडिया

 

Leave a Comment