Happy Rose Day Wishes ! Love Quotes ! Rose Day images 2024

Happy Rose Day Wishes ! Love Quotes ! Rose Day images 2024

Happy Rose Day 2022 Wishes, Shayari, Quotes, Messages, images, Status : Valentines Day की शुरुआत रोज डे के साथ होती है इस दिन हम दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं !!

Happy Rose Day 2022 Wishes: रोज – डे की शुरुआत सबसे पहले होती है इस दिन हम एक-दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं इजहार करते है लाल गुलाब के जरिए की वो पार्टनर को यह बताने की कोशिश करते कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं सामने वाला भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वे भी लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं इस रोज डे को और भी खास बनाने के लिए मेरे द्वारा बनाई गई पोस्ट को अपने प्यार को सुंदर संदेश भेजो !!

Happy Rose Day Wishes ! Love Quotes ! Rose Day images 2024

Happy Rose Day 2024

टूटा हुआ फूल भी सुगंध देता है

बिता हुआ पल यादे दे जाता है

सबका अंदाज अलग – अलग है

कोई जिंदगी में प्यार तो, कोई प्यार 

में जिंदगी दे जाता है !!

 

यू ही फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी में

हँसी चमकती रहे आपकी निग़ाहों में

हर कदम पर खुशियां मिले आपको

दिल देता है दुआ यही बार – बार आपको !!

 

हर गुलाब आपको नए अरमान दे

हर सुबह आपको एक सलाम दे

हमारी तो यही दुआ है तह – दिल से

अगर निकले आँशु आपका एक भी 

खुदा आपको दुगनी खुशी दे !!

 

तुम्हारे सामने गुलाब की सुंदरता भी फीकी

लगती है, खिलती है जब मुस्कान चेहरे पर

यू ही रहना मुस्कुराते मेरी जान

तेरे हर खुशियों से मेरी साँसे खिल उठती है !!

Leave a Comment