Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी हिंदी 2024

Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी हिंदी 2024

देशभक्ति शायरी (Desh bhakti Shayari in Hindi): हेलो दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आए है “देश की भक्ति के लिए हिंदी शायरी”, देशभक्ति शायरी हिंदी में, Deshbhakti Shayari With images, अगर आप अगर आप भी देश के वीर जवानों के लिए शायरी ढूंढ रहे है तो आशा करता हु मेरे द्वारा लिखी गई ‘Post’ को पढ़ कर आपको प्रश्नता मिलेगी Desh Bhakti Shayari In Hindi।

Desh Bhakti Shayari In Hindi 2024

आजादी कोई खैरात में नही मिली थी भारत

के वीर सपूतों ने फांसी का फंदा चूमा था ।।

Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी हिंदी

 

ये मेरा देश अमन चैन का है दंगा यहां रहने दो

हिन्दू – मुस्लिम में मत बाटो इस तिरंगे को शान से 

लहराने दो 

आपस मे जो नफरत फैला रहे इन वतन के दुश्मनो

को बाहर निकाल फेंको ये देश मेरा खतरे में है भारत 

माँ की शांति को बचा लो

1. जो मेरे देश के लिए मर मिट गए

उनको मेरा सलाम है अपने खून से

जिसने बलिदान दिया उन बहादुरों

को मेरा सलाम है

2.कर चले हम फिदा जाने तन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो…

जय हिंद – जय भारत…

3.जिस किसी ने भी देश पर उँगली

उठायी सरफ़रोशी की तमन्ना अब

हमारे दिल मे है देखना है जोर कितना

बाजू – ऐ – कातिल में है

4.अब तक जो ना खोला, वह तो सिर्फ

पानी हैं जो अपने देश के काम ना आए

वो तो बेकार की जवानी है

5.सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

हम बुलबुले है उसके वो गुलसितां हमारा

वन्दे – मातरम, भारत माता की जय…

6.लिख रहा हु अंजाम में जिसका आगाज

कल आएगा…

मेरे  लहू का हर एक कतरा इंक़लाब कहलायेगा

में रहू या ना रहू पर ये वादा मेरा तुमसे, मेरे बाद

वतन पर बलिदान न्यौछावर करने वालो का सैलाब

आएगा

7.अपनी आजादी को हम कभी मिटा नही सकते

सर कटा सकते है मगर किसी के आगे झुका नही

सकते

Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी हिंदी

8.ना मुझे धन चाहिए और ना मुझे सुंदर तन चाहिए

जब तक रहू जिंदा, इस मातृभूमि के लिए

अमन चैन से भरा अपना यह वतन चाहिए

और जब मरु तो तिरंगा कफ़न चाहिए

जय हिंद – जय भारत…

9.देशभक्त होना ही देश की शान है

देशभक्ति दिखाना ही देश का मान है

हम उस देश के वासी है

जिस देश का नाम प्यारा हिंदुस्तान है

भारत माता की जय…

10.गुलाम रहे इस देश को आजाद तुमने कराया

है…

महफूज़ जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया

है, दिल से तुमको नमन है करते

ये आजाद वतन है तुमने कराया है

वन्दे – मातरम…

11.सीने में जज्बा,आँखों मे देशभक्ति की चमक

हमेशा रखता हूँ

दुश्मन की साँसे रुक जाए, इतनी आवाज़ में धमक

रखता हूं

12.भारत माँ के रखवाले है हम

शेर -ऐ- जिगर रखने वाले है हम

मौत से कभी हम नही डरते

मौत को युही बाहों में पाले है हम

भारत माता की जय …

13.अधिकार मिलते नही छीने जाते है

आजाद है हम फिर भी गुलामी किए

जाते है, सैल्यूट करो उन सेनानियों को

जो माँ की गोद मे अमर कहलाते है

14.इश्क़ तो कर लेता है हर कोई

इश्क़ में मर भी लेता है हर कोई

कभी वतन पे तो मर कर देखो यारो

तुम पर मरेगा फिर हर कोई

Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी हिंदी

 

हमारी पहचान सिर्फ एक भारतीय

होने में है हमे भारतीय होने पर गर्व है

जय हिंद – जय भारत

नशा मातृभूमि की आन का

कुछ नशा तिरंगे की शान का

लहरायेंगे हम तिरंगा हर जगह

नशा है ये हिंदुस्तान की आन – बान का

मिटा दिया गया है वजूद उनका जो भी हमसे भिड़ा है,

देश की रक्षा का संकल्प लिए जवान जो सरहद पर खड़ा है।

जिंदगी जब समझा तुझको, मौत फिर क्या चीज है

ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

Know More :- 26 January Poem in Hindi 2024