Mother’s Day Shayari in Hindi | Sms ! Quotes ! Status With images | 2023
Happy Mother’s Day Shayari (मदर्स डे शायरी) आज बहुत ही आनन्दमय दिन ही आज माँ का दिन है मेने कुछ माँ के लिए Quotes, Shayari पोस्ट की है Maa ke Liye Shayari, Love you Maa Quotes Mother’s Day Par Shayari दिल से किये गए प्यार को कभी भी शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है, इस पोस्ट में हम दिखाएंगे माँ की भावनाओं को, कैसे माँ दिन रात बिना थके काम करती रहती है इस दुनिया मे माँ का किरदार कोई नही निभा सकता । अभी पढ़ना शुरू करें और अपनी भावनाओं को अपनी माँ के प्रति प्रेम के साथ साझा करें. Mother’s Day Shayari In Hindi
Mother’s Day Shayari in Hindi 2023
● जिस घर मे माँ का साया होता है
वो सिर्फ घर नही स्वर्ग कहलाता है
Happy Mother’s Day Shayari 2023
● दुनिया के सभी रिश्तों में मिलावट देखी, कच्चे रंग से
बनी सजावट देखी, मगर माँ के चेहरे पर कभी थकावट ना
देखी, माँ की ममता में कभी मिलावट ना देखी
● मिलता नही इस जहाँ में बेशूमार इतना, मिलता है
जितना सुकून माँ के प्यार में, माँ का प्यार निराला
होता है माँ के प्यार से ज्यादा कुछ अनमोल नही होता है
● माँ तेरे ही आँचल से बिता है बचपन मेरा,तुमसे ही जुड़ी है
हर धड़कन मेरी, तू ही मेरा सब है तू ही मेरा रब है