Motivational Shayari in Hindi ! मोटिवेशनल शायरी | Status 2023

Motivational Shayari in Hindi (प्रेरक शायरी) हेलो दोस्तो केसों हो सब आज में आपके लिए लेकर आया हु ‘Motivational Shayari in Hindi’ मोटिवेशनल शायरी Success Shayari 2022  सफलता पर शायरी. आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको एक अच्छे रास्ते पर लेकर जाने के लिए प्रेरित करेगी ‘Success Quotes, ‘Student Success Shayari’ life Success Shayari etc.

Motivational Shayari in Hindi

 ● जिंदगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता है

 कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से”

 

● जिंदगी में ख्वाइशें चाहे कम रखो लेकिन जितनी 

भी रखो उनको पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना 

चाहिए ।।

Motivational Shayari in Hindi 2021 | मोटिवेशनल शायरी | Status

 

● जिंदगी की रेस में हार और जीत आपकी सोच पर  निर्भर है

सोच लोगे तो हार होगी ठान लोगे तो जीत होगी ।।

 

● बंदा खुद की नज़रों में सही होना चाहिए लोगो को

तो भोकने की आदत होती है ।।

Motivational Shayari in Hindi 2021 | मोटिवेशनल शायरी | Status

◆  2 Line Motivational Shayari 2023

● नया किरदार निभाने आये हो इस जमाने मे

कुछ ऐसा कर मिसाल दे तुम्हारी जमाना ।।

 

● दिल साफ रखो और मिलते रहो सबसे, क्योकि जब 

आईने से धूल हटती है तो वो भी चमक उठता है

 

● जिंदा रहना है तो फिर हालात से डरना क्यों

सफलता के रस्ते चलना है तो पीछे हटना क्यों

 

● आगे बढ़ो और अपनी मंजिल को तलाश कर

दरिया जब मिल जाएगा समंदर को तलाश कर ।।

Motivational Shayari in Hindi 2021

◆  Motivational Student Success Shayari

● तू बस रख हौसला अपने आप पर तेरी जीत

तुझसे बड़ी होगी ।।

 

● किसी प्रकार की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य

को ना छोड़े क्योकि सफलता मिलते ही निंदा

करने वालों की तुम्हारे प्रति राय बदल जाती है ।।

 

● यू अकेला बैठकर हाथों की लकीरों को ना देख

जगा अपना जज्बा और लिख दे खुद अपनी

तकदीर ।।

 

● अपनी मंजिलो की चाहत को पूरा करने वाले

समुन्द्र पर भी पत्थरो के पुल बना देते है ।।

 

● तकलीफों को बीच राह में छोड़कर भाग जाना

आसान होता है, हर पल जिंदगी का इम्तिहान 

होता है, डरने वालो को कुछ नही मिलता इस

जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमो में ये सारा जहांन

होता है ।।

 

● अपनी हार जाने का कारण ढूंढो किसी  की

जीत पर दुखी होने से कुछ नही होगा ।।

Motivational Shayari in Hindi 2021

◆ Success Shayari in Hindi  2023

● इन हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहा करे

हम पैरो से नही हौसलो से उड़ा करते है ।।

 

● रात अँधेरी है तो क्या हुआ ख्वाब तो उचे है

हमारे जनाब ।।

 

● जो कामयाबी के सफर की शुरुआत करते है

वही मंजिल को पार करते है एक बार चलने

का हौसला तो रख कामयाबी के रास्ते भी

इंतेज़ार करते है ।।

 

● मंजिल थी आँखों मे, गिरते गए, संभलते गए,

आँधियों में कहा इतना दम था हवा में भी दिए

जलते रहे ।।

Motivational Shayari in Hindi 2021

 

लोग कहते है दुसरो के काम पर नजर रखो बहुत 

आगे तक जाओगे लेकिन में खुद से कहता हूं खुद 

पर विश्वास रखो खूब मेहनत करो खुद पर नजर

 रखो सबसे आगे जाओगे 

ये भी पढ़े:-  Motivational Shayari On Success 2023

Leave a Comment