होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा ! Indian Railways 2023

होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा ! Indian Railways 2023 रेलवे का होली पर बड़ा तोहफा स्पेशल ट्रेनें 2022. रेलवे ने होली के स्पेशल मौके पर बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है Daily पैसेंजर के लिए।

होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा ! Indian Railways 2023

 

उतर रेलवे ने होली स्पेशल (Holi Special Trains 2022) ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है जिसमे यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उधमपुर, श्री माता देवी कटड़ा, बठिंडा, वाराणसी, चंडीगढ़, गोरखपुर, पटना, अमृतसर और मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेनी चलाई गई है, यह ट्रेनें ख़ास होली के मौके पर उत्तर रेलवे जॉन द्वारा चलाई जाएंगी।

Trains Timing : इसमें 04518/04517 चंडीगढ़ – गोरखपुर आरक्षित 10.03.2022 और 17.03.2022 दिनांक को चंडीगढ़ से रात 11.15 बजे से चलकर कर के अगले दिन साय के 6.20 बजे गोरखपुर पहुचेगी ।

वापस 04517 गोरखपुर – चंडीगढ़ होली स्पेशल 11.03.2022 दिनांक तथा 18.03.2022 को गोरखपुर से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुचेगी।

बीच मे ये होली स्पेशल ट्रैन अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, और बस्ती स्टेशनों पर रुक कर चलेंगी।

Leave a Comment