Bitcoin क्या है (What Is Bitcoin In Hindi) कैसे काम करता है ! और कैसे खरीदा जा सकता है

Bitcoin क्या है (What Is Bitcoin In Hindi) कैसे काम करता है ! और कैसे खरीदा जा सकता है |Bitcoin क्या है कैसे काम करता है और इसे कैसे खरीदे?

बिटकॉइन क्या है, और इसे कैसे ख़रीदे, फायेदे, फैक्ट्स, रिलीज़ डेट, सिंबल, सातोशी नाकामोटो, बिटकॉइन माइनिंग, (What is Bitcoin in Hindi, How to buy bitcoin, Release Date, bitcoin facts, Satoshi Nakamoto, )

Bitcoin क्या है (What Is Bitcoin In Hindi) कैसे काम करता है ! और कैसे खरीदा जा सकता है
Coin Switch Kuber द्वारा बिटकॉइन कैसे खरीदे?

 

बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है और यह डिजिटल करेंसी (Digital Currency) है जिसे हम कभी देख नही सकते, और ना ही अपने हाथों में ले सकते। यह एक इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम है और यह Blockchain Technology पर Based है और बिटकॉइन ऐसी पहली Cryptocurrency है जिसे हम कोई भी उपयोगी वस्तु को खरीद सकते है, और बिटकॉइन का आसानी से लेन-देन भी किया जा सकता है बिटकॉइन का निर्माण सातोशी नाकामोटो व्यक्ति नामक द्वारा 9 जनवरी 2009 को किया गया था।

क्रिप्टोकरेंसी > बिटकॉइन

डेवलपर >  सातोशी नाकामोटो

रिलीज़ डेट > 9 जनवरी 2009

बिटकॉइन के फायदे (Benefits of bitcoin)

● बिटकॉइन के बहुत से फायदे माने जाते है। जैसे इसमें Account कभी ब्लॉक नही किया जा सकता है।

● बिटकॉइन का लेन-देन आसानी से किया जा सकता है और आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है।

● बिटकॉइन को अपने बैंक में Widhraw करने का चार्ज भी बहुत कम होता है।

बिटकॉइन के तथ्य (Bitcoin Facts)

Bitcoin का इस्तेमाल सबसे पहले Laszlo Honecz द्वारा किया गया था Laszlo Honecz नाम का कॉइन का उपयोग Pizza को खरीदने के लिए किया था। इसलिए ही 22 May को Bitcoin Pizza Day के रूप में भी मनाया जाता है Laszlo Honecz ने पिज्जा के पैसे चुकाने के लिए 10,000बिटकॉइन को दिया गया था। मतलब 10,000 बिटकॉइन 41 डॉलर होते है जो भारतीय रुपये में 2664 थे।

जिस से हम बिटकॉइन को खरीदते है उसका नाम, Address के बारे में कभी पता। लेकिन उसकी bitcoin Key Address का पता आसानी से लगाया जा सकता है। Bitcoin को 21 मिलियन से ज्यादा नही बनाया गया है क्योंकि इनकी संख्या पहले से ही तय कर दी गई है।

Satoshi Nakamoto द्वारा Bitcoin के White Paper को 31 अक्टूबर 2008 को जारी किया गया था और बिटकॉइन पर कभी भी बैन लगाना असंभव है। Bitcoin की कीमतें Unstable है और यह कभी भी घट और बढ़ सकती है।

बिटकॉइन कैसे खरीदे (How to Buy Bitcoin)

Bitcoin को खरीदने के लिए Coin Switch Kuber App को रिकमेंड करूँगा क्योंकि इस App को समझना बहुत ही आसान है और इस से आप कोई भी Coin को आसानी से Buy कर सकते है। तो आइए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें –

● सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाये वहाँ पर Coin Switch Kuber सर्च करे।

● सर्च होने के बाद उसे इंस्टॉल कर ले इसके बाद इसे ओपन करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

● इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे app में डाल कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

● अब आपको अपने Account के लिए एक Pin सेट करना होगा, सेट करने के बाद आपको इसे दुबारा Enter करके Confirm करना होगा।

● अब आपका Account बन चुका अब आपको इसके लिए KYC करनी होगी।

Coin Switch Kuber App में KYC कैसे करें?

● App के Option पर क्लिक करे? फिर User Verification पर क्लिक करे।

● अब आपको तीन Steps को Follow करना है और उसके बाद आपकी KYC पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगी

● अब आपको Basic Verification पर क्लिक करना और अपनी Basic डिटेल्स को वहाँ डालना है।

● अब Pan Card Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल को अच्छी तरह डालें।

● अब Identity Card Verification पर क्लिक करें और अपनी डिटेल को अच्छी तरह डालें।

● आपकी KYC पूर्ण रूप से पुरी हो चुकी है अब आप कभी भी Bitcoin को खरीद (Buy) कर सकते है।

Coin Switch Kuber द्वारा बिटकॉइन कैसे खरीदे?

● Bitcoin खरीदने के लिए सबसे पहले आपको App के होमपेज पर जाना होगा इसके बाद आपको Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● अब आपको जितने का बिटकॉइन खरीदना है उतनी राशि को वहाँ डाल देना है जैसे: 100, 500, 100 आपकी जितनी मर्जी डाल सकते हो।

● पैसे डिपाजिट होने के पश्चात आपको Market के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● यह पर आपको बिटकॉइन सर्च करके उसपर क्लिक करना है इसके बाद Buy का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है

● अब आप जितना बिटकॉइन को खरीदना चाहते हो जैसे 100, 500, 2000 अपनी मर्जी के अनुसार पैसे डाल कर Buy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

● इतना करने के बाद आपने जितना बिटकॉइन को खरीदा है उतना आपके एकाउंट में आ जायेगा।

● मुनाफा कमाने के लिए आप बिटकॉइन पर प्रतिदीन नजर रख सकते है जब आपका मुनाफा निकल आये उसे बेच सकते है।

बिटकॉइन माइनिंग क्या है (What is Bitcoin Mining)

माइनिंग करके नए बिटकॉइन को बनाया जा सकता है और इसे बनाने के लिए कंप्यूटर शक्ति का उपयोग किया जाता है अगर बिटकॉइन को हम आसान शब्दों में समझे तो यह एक ऐसी करेंसी है जिसे हम कभी देख नही सकते सिर्फ ऑनलाइन एक दूसरे के पास भेज सकते है कोई भी वस्तु खरीद सकते है। बिटकॉइन की लेन देन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंप्यूटर शक्ति का उपयोग होता है। जो इंसान माइनिंग का काम (Work)करता है उसे ही माइनर Minor कहा जाता है।

बिटकॉइन माइनिंग कैसे होती है (How Bitcoin Mining is done)

अगर आप बिटकॉइन माइनिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर सिस्टम होना बहुत जरूर है और उसमें हाई स्पीड इंटरनेट होना भी बहुत जरूर है क्योंकि माइनिंग की स्पीड आपके कंप्यूटर सिस्टम की Specification पर डिपेंड करता है और साथ ही आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर पर भी डिपेंड करता है बिटकॉइन माइनिंग करने के लिए कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।

उम्मीद करता हु PoetryDukan द्वारा लिखे गए इस लेख से आपने Bitcoin के बारे मे विस्तार से जाना होगा जैसे बिटकॉइन क्या है, इसे कैसे खरीदना चाहिए, बिटकॉइन के निर्माता का नाम क्या है, बिटकॉइन माइनिंग क्या है, और कैसे माइनिंग करनी चाहिए, से जुड़े सभी तथ्यों को जानकर अच्छा लगा होगा। अगर आप इस से जुड़ी कोई भी जानकारी पूछना या बताना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment