एप्प से पैसे कैसे कमाए ? App Se Paise Kaise Kamaye Online 2023
हेलो दोस्तो आज में आपको बताने वाला App Se Paise Kaise Kamaye Online 2023 4 ऐसे ऐप्स जिनसे आप घर बैठे कर ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के अगर आप भी कमान चाहते है घर बैठे पैसे तो हमारे इस लेख को ध्यान स पढ़िए। हूँ जो जिनसे आप Real Money कमा सकते है। Best Top Apps से कमाए महीने के 20 से 25 हजार Top Earning Apps Make Money Online
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स (Google Opinion Rewards)
Google Opinion Rewards एक कमाई का अच्छा साधन है. इसमें हर हफ्ते Google के द्वारा कुछ Survey होते है और आपको उसमे कुछ साधरण से सवालों के जवाब देने होते है जो बहुत ही आसान होते है।
उन आसान से सवालों के जवाब देने पर आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है और इसमें खाशियत बात ये है आपको इसमें ज्यादा समय भी देना नही पड़ता ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का वक़्त लगता है आपको सवालों का जवाब देने में।
अब सवाल आता है Survey कब होते है?
जरूरी नही है यह Google Survey हर हफ़्ते होता हो यह लगभग 1 से 2 वीक के अंदर एक सर्वे करवाया जाता है।
Survey के शुरू होने से पहले आपको एक Notification देकर बताया जाता है, इसलिए आप अपना हमेशा Net को ओपन रखे, क्योकि सर्वे का नोटिफिकेशन आने के बाद यह सिर्फ 24 घण्टों तक चलता है।
जब आप इसमें अपना Account को बनाएं तो उसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा को Select कर ले ताकि आप दोनों भाषाओ से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।
Google Opinion Rewards से पैसे कैसे मिलेंगे?
इस के द्वारा कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर तो नही कर सकते, लेकिन इन पैसों से आप Play Store पर जो भी Paid Product उपलब्ध होता है जैसे: Movies, Paid Game, App, E-book आदि सभी चीजो को आसानी से खरीद सकते है।
रोज धन ऐप (Roz Dhan App)
Roz Dhan App भारत का सबसे जल्दी पैसे कमाने वाला app है, इस वक़्त इस App के 8 Million से भी ज्यादा Downloads हो चुके है।
और यह इंडिया का बेस्ट Earning App है जहाँ पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिलते है जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो, और यह App कई भाषाओं में उपलब्ध है जैसे: हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, मराठी आदि। अब आपको इस ऐप से पैसे कमाने के लिये मेरे द्वारा दिये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है तो आइए नीचे की और –
Roz Dhan App को डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए।
- सबसे पहेल आपको अपने फोन के प्लेस्टोर में जाना होगा वहाँ आपको Roj Dhan App टाइप करना होगा, टाइप करने के बाद आपके सामने रोज धन ऐप आ जायेगा अब उसको डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद उसको Install करो, फिर इसके बाद आपको इसमें अपना Mobile Number डालना होगा, इतना करते आपको Roj Dhan ऐप की तरफ से 25रु दिए जाएंगे।
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट को अच्छे से setup कर लेना है जो भी पूछा जाए।
- इसके बाद आपको आपको एक option दिखाई दे रहा होगा, पैसे कमाए या Earn Money के उस Option पर क्लिक करना है और वहाँ पर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है।
- इसके बाद आपको वहाँ पर Code डालना है और कोड डालते ही आपको तुरंत Rs. 25 रुपये और मिल जाएँगे Code: – 0UV79D
- आप अपने दोस्तों को Roj Dhan से Invite करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Invite Friends के option पर क्लिक करना है और अपने दोस्तों को Whatsaap, Facebook, Instagram, SMS के द्वारा Invite करना है।
- अगर आपके दोस्त आपके Invite से App को इंस्टॉल कर लेते है तो उन्हें आप अपना Invite Code डालने को कहें और Roj Dhan App को अपने फोन में 5दिन तक कम 5 दिनों तक उसका प्रयोग करने को कहें।
ऐसा करने से आपको Point मिलते है,जैसे अगर आप अपने एक Friend को Invite करते है तो आपको 1250 Point/5 रुपये मिलते है। और 250 Point पर = Rs. 1
- इसके अलावा आप इसमे अपने आर्टिकल्स शेयर करके और प्रोफाइल एडिट से भी आप प्रतिदिन Roz Dhan app को ओपन करके Points को इकठ्ठा करके रख सकते है और अगर आपके दोस्तों भी इस ऐप में प्रतिदिन कुछ ना करते है जैसे Invite तो इसके आपको भी कुछ points बीच मे मिलते है।
- आप अपने Points को कभी भी पैसो में तपदिल कर सकते है और जब आपके खाते में करीबन 200रु हो जाएँगे जब आप उन्हें Paytm Wallet के जरिये निकाल सकते है।
मीशो ऐप (Meesho App)
Meesho App एक “री सेलर ऐप” है. यहाँ पर आप अपने प्रॉफिट को बचाकर, दूसरो के प्रोडक्ट को अपने हिसाब से बेच सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले Meesho App को अपने फोन में Download करना होगा, और उस पर अपना Account बना लेना है। तो आइए डाउनलोड कैसे करते है कुछ स्टेप्स को फॉलो करके-
- सबसे पहले आपको अपने के फोन के प्लेस्टोर में जाना होगा।
- प्लेस्टोर में पहुचकर Meesho App सर्च करना होगा।
- सर्च करने के बाद आपके सामने मीशो ऐप आ जायेगा। उस पर क्लिक करके उसे इनस्टॉल कर लेना है।
- इनस्टॉल करने के बाद उसमे आपको अपना एकाउंट बना लेना होगा।
- अकाउंट बन जाने के बाद आप यहां से किसी भी Product को आसानी से रीसेल कर सकते हैं।
- और रीसेल करके आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
- प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए आप किसी भी Whatsaap, Social media Site या अपनी Website पर बेच कर पैसे कमा सकते है।
उदहारण के लिए –
आपको एक 700 रु की जीन्स पसन्द आ गयी, और आपको लगा कि यह जीन्स सभी देखने वालों को अच्छी लगेगी उन्हें पसंद आएगी, तो आपने उस जीन्स को सोशल मीडिया, अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।
जब आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करते है तो उसकी price किसी को दिखाई नही देती है और जब वह प्रोडक्ट किसी को भी पसंद आता है तो वो आपको अपनेसाइज, के हिसाब से Order देगा। तो आपने वो प्रोडक्ट Meesho से खरीद लेना है
अब आपको उस Jeans में अपना Profit जोड़ लेना है, और आगे अब आपको बेचना है जिसने आपको order दिया था, जैसे आपने Rs. 700 की खरीदी +100रु प्रॉफिट जोड़ दिया, तो अब ये जीन्स आर्डर देने वाले को 800 रु में मिलेग. और इसमें हमारा Profit Rs.100 का हो गया जो सीधे आपके Account में Add हो जाएगा।
स्वेगबुकस वेबसाइट (Swagbucks Website)
Swagbucks एक वेबसाइट है, और यह साइट भी Google Reward की तरह काम करती है. दोनों में समय भी उतना ही लगता है. google reward से आप सिर्फ Survey को पुरा करके पैसे कमाते है. और Swagbucks वेबसाइट में आपको Survey और Test दोनों को पूरा करना होता है. इन दोनों पड़ाव को पुरा करके आप हज़ारों में इनकम कर सकते है।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में तो आपको 1,2 हफ्ते के बाद Survey मिलते है, लेकिन Swagbucks में आपको पहले से ही बहुत सारे Survey और Test मौजूद रहते है. आप उन्हें पूरा करके अच्छे खासे Bucks को इकठ्ठा करके, Bucks को पैसे में ट्रांसफर करके PayPal के जरिये अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
Swagbucks Bucks/Money से आप कितने पैसे कमा सकते है?
अगर आप Swagbucks ऐप पर 1 घंटा भी काम करते है तो आप लगभग 200 Bucks के करीब जमा कर सकते है. और इस हिसाब से आप 10 दिनों में 2000 से भी ज्यादा Bucks कमा सकते है जो $17 डॉलर के बराबर होते है।
अगर आप इसमे दिन में 4 घण्टे भी काम करते है तो आप महीने में 12 से 15 हजार आसानी से कमा सकते है।
इस पैसे को आप PayPal के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है या आप इस पैसे से सीधे Amazon या Flipcart से खरीददारी कर सकते है इसमें आपको बहुत ज्यादा Gift वाउचर भी प्राप्त होते है
यह भी पढ़े:-
● You Tube से पैसे कैसे कमाए ?
● Meesho App से पैसे कैसे कमाए ?
● कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिज़नेस ?
● Facebook से पैसे कैसे कमाए ?