Chat GPT Kya Hai Hindi और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI | Full Form हिंदी
Chat GPT Kya Hai Hindi, What is Chat GPT, Chat GPT in Hindi, Login, Full Form, app, Website, How To Use Chat Gpt, Download, Chat GPT By Open AI, Chat Gpt 3, Owner, Meaning, app, Founder, Sign up, API, Conversational API, Alternatives (चैट जीपीटी क्या है?, चैट जीपीटी इन हिंदी, चैट जीपीटी फुल फॉर्म, चैट जीपीटी एपीआई)Chat GPT Kya Hai Hindi
आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में बताया जा रहा है यह गूगल को भी टक्कर दे सकती है, गूगल को पीछे छोड़ सकती है जिसका नाम है Chat GPT. इसके बारे में दुनिया में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। लोग यह जानना चाहते है आखिर यह टेक्नोलॉजी चैट जीपीटी है क्या उत्सुक है। इसके बारे में सुनने में आया है कि यह टेक्नोलॉजी गूगल सर्च को टक्कर दे सकती है। अगर आप चैट जीपीटी से कोई भी सवाल पूछते है तो उसका जवाब आपके सामने Written में एक आर्टिकल्स के रूप में आता है। और बिलकुल स्टिक जवाब आपको दिया जाता है।
फिलहाल आप इस टेक्नोलॉजी को पूर्ण रूप से इस्तेमाल नहीं कर पाओगे, क्योंकि अभी इस पर काम चल रहा है और पूरी तरह Test होने के बाद इस टेक्नोलॉजी Chat GPT Kya Hai Hindi को आपके सामने लाया जाएगा और फिलहाल इसको इस्तेमाल करके देखा गया है जिसका रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहा है।
आप हर तरह के सवाल को Chat GPT से पूछ सकते हैं, और यह उसका जवाब सवाल स्टिक और एक आर्टिकल के रूप में अपको प्रदान करता है तो आइए जानते है चैट जीपीटी क्या है, चैट जीपीटी कैसे काम करता है और चैट जीपीटी का इतिहास क्या है, फुल फॉर्म आदि जानेंगे हम आज के इस लेख में तो चलिए शुरू करते है। Chat GPT Kya Hai Hindi
Chat GPT को विस्तारपूर्वक से समझने के लिए आज के हमारे इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहिये।
चैट जीपीटी क्या है? (What is Chat GPT)
Chat GPT इसकी फुल फॉर्म Chat Generative Pre – Trained (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) होता है। इसको Open AI (ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के द्वारा बनाया गया है जो एक तरह से चैट बोट है। और यह AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही काम करेगा।
Chat GPT से आप आसानी से Text में कोई भी सवाल पूछ सकते है चैट जीपीटी इसका जवाब आपको एक आर्टिकल्स के माध्यम से स्टिक जानकारी प्रदान करता है जिसे आपको कही और जाने की जरूरत नही पड़ती है। चैट जीपीटी एक गूगल से भी एडवांस सर्च इंजन माना जा रहा है जो आपको सिर्फ एक आर्टिकल्स के माध्यम से आपको सही जानकारी प्रदान करता है। Chat GPT Kya Hai Hindi
चैट जीपीटी को आप फिलहाल अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल कर पाओगे क्योंकि अभी इसको सिर्फ अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया है, जैसे जैसे चैट जीपीटी के यूजर में बढ़ोतरी होती है इसे अन्य भाषाओं में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
मान लो, अगर आप चैट जीपीटी पर मोदी के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है तो चैट जीपीटी आपको सिर्फ एक वेबसाइट प्रदान करेगा जिसमे आपको पूर्ण और विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। गूगल की तरह आपको बहुत सारी वेबसाइट नही दिखाई जाएंगी
Chat GPT को कब लॉन्च किया गया।
चैट जीपीटी को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है अगर आप इसकी Website पर विजिट करना चाहते है तो इसकी Offficial वेबसाइट chat.openai.com है। अगर चैट जीपीटी के यूजर की बात की जाए तो वर्तमान समय में 2 मिलियन के करीब पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़े:- विज्ञापन क्या है? (What Is Advertisement In Hindi)
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म? (Full Form of Chat GPT)
Chat GPT Full Form – Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव पूर्व-प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर) चैट जीपीटी आपको दूसरो की तरह बहुत सारी वेबसाइट के जरिए जानकारी प्रदान नही करता। बल्कि यह आपको एक वेबसाइट के जरिए ही आपके सवाल से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करता है। चैट जीपीटी की मदद से आपको बायोग्राफी, निबंध, लेटर, यूट्यूब वीडियो, स्क्रिप्ट,पत्र आदि लिखा हुआ मिल सकता है। Chat GPT Kya Hai Hindi
Chat GPT का इतिहास? (History of Chat GPT)
Chat GPT को साल 2015 में Sam Altman नाम के व्यक्ति ने वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के साथ मिलकर शुरूआत की थी, लेकिन उस समय चैट जीपीटी Non – Profit कंपनी थी. इसी वजह से Elon Musk ने इस कंपनी को बीच में ही छोड़ दिया था।
एलोन मस्क के इस कंपनी को छोड़ने के बाद ही “बिल गेट्स” की कंपनी Microsoft ने Chat GPT में Investment किया, और इसी साल 30 नवम्बर 2022 को इसे एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया. और OpenAI (ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के CEO Sam Altman के मुताबिक Chat GPT ने लॉन्च होने के बाद से ही 20 मिलियन से भी ज्यादा अपने काम की पहुंच बना ली है। और समय के अनुसार यूजर की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Chat GPT काम कैसे करता है? (How Chat GPT Works)
अब हम जानेंगे Chat GPT काम कैसे करता है तो आइए जानते है चैट जीपीटी के काम करने के तरीके के बारे में –
वैसे तो जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर साफ – साफ बताया गया है की चैट जीपीटी काम कैसे करता है। चैट जीपीटी को और अच्छे से समझने के लिए GPT को अलग करके समझिए यह कहना क्या चाहता है।
Generative – इसका अर्थ होता है उत्पन करने वाला या पैदा करने वाला
Pre-Trained का अर्थ होता है जो पहले से ही सब कुछ सिखा हुआ है या ट्रेन है। इसको कुछ सिखाने या ट्रेन करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
Transformer का अर्थ होता है दिए गए शब्दो को अच्छे से समझ कर उसका जवाब देना।
Chat GPT को अच्छे से ट्रेन किया गया है, और इसमें प्रचलित डाटा को इस्तेमाल किया गया है, आसान भाषा में बताए तो ऐसा डाटा जो पहले से ही इंटरनेट की दुनिया में दौड़ रहा है, जब भी आप Chat GPT से कोई भी सवाल पूछते हैं तो वह अपने इसी Data में से खोजकर आपको अच्छी और स्टिक जानकारी एक आर्टिकल्स के रूप में प्रदान करता है।
जब आपके सवाल की जानकारी आपको मिल जाती है तो आपको वहा पर एक ऑप्शन मिलता है यह बताने के लिए की चैट जीपीटी द्वारा आपको जो जानकारी प्रदान की गई हैं उस से आप संतुष्ट है या नही। वहा पर आप जो संतुष्टि बताते है उसके अनुसार चैट जीपीटी अपने आपको समय के हिसाब से Update करता रहता है आपको सही जानकारी प्रदान करने के लिए। Chat GPT Kya Hai Hindi
> Google Adsense क्या है? और कैसे काम करता है – पूरी जानकारी हिंदी में
Chat GPT की विशेषतायें? (Features of Chat GPT in Hindi)
Chat GPT की प्रमुख विशेषतायें कुछ इस प्रकार है – Chat GPT Kya Hai Hindi
- Chat GPT आपके सवाल का जवाब स्टिक और एक आर्टिकल्स के माध्यम से प्रदान करता है।
- चैट जीपीटी को आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
- किसी भी तरह का कंटेंट बनाने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है।
- इसकी मदद से आप बियोग्राफी, स्क्रिप्ट्स, पत्र, निबंध, एप्लीकेशन आदि आसानी से लिख सकते है।
- आप अपने सवाल का जवाब वास्तविक समय में पा सकते हैं।
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Chat GPT, Login & Sing Up)
Chat GPT को इस्तेमाल करना बिलकुल आसान और बिलकुल फ्री है, लेकिन इसमें पहले आपको अपना Account क्रिएट करना पड़ता, तभी आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर पाओगे. तो चलिए आपको बताते है चैट जीपीटी को इस्तेमाल कैसे करे। Chat GPT Kya Hai Hindi
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. अगर आप चैट जीपीटी को इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2. ओपन कर लेने के बाद आपको Chat.Openai.Com वेबसाइट को ओपन करे।
3. इसके बाद आपके सामने Login और Sign Up के ऑप्शन आ जायेंगे, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है।
4. Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें अपनी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, जीमेल आईडी या ईमेल एड्रेस के माध्यम से भी आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।
5. Gmail ID द्वारा चैट जीपीटी में अकाउंट बनाने के लिए Continue With Google पर क्लिक करें।
6. अगर आपके पास कई Gmail Id है, तो उस Gmail को सेलेक्ट करे, जिसपर अपको Account बनाना है।
7. इसके बाद आपको अपना पूरा नाम डालना है, और फिर अपना कॉन्टैक्ट नंबर डालकर Continue पर क्लिक करे।
8. अपने जो नंबर चैट जीपीटी में डाला है उस पर एक OTP आएगा, उस OTP को वहा डालकर Verify कर ले।
9. कॉन्टैक्ट नंबर Verify करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है. इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
Chat GPT के फायदे? (Benefits of Chat GPT)
Chat GPT का इस्तेमाल करना तो आपने अच्छी तरह से सिख लिया है. अब हम जानेंगे इसके फायदे क्या हो सकते है. तो चलिए जानते है चैट जीपीटी के फायदे जो की इस प्रकार है –
- Chat GPT अपने यूजर को स्टिकऔर एक वेबसाइट के माध्यम से एक आर्टिकल्स में जवाब देता है।
- किसी और प्लेटफॉर्म की तरह यह ज्यादा जवाब न देकर सिर्फ एक आर्टिकल्स के माध्यम से आपको सही जानकारी प्रदान करता ही
- Chat GPT को आप बिलकुल फ्री में उपयोग कर सकते है।
- Chat GPT द्वारा दिए गए जवाब से आप संतुष्ट है या नही चैट जीपीटी को आप बता सकते है।
Chat GPT के नुकसान? (Cons of Chat GPT)
- Chat GPT के फायदे तो आपने जान लिए अब जानेंगे इसके कुछ नुकसान के बारे में जो की इस प्रकार है –
- Chat GPT के पास सीमित डेटा है.
- चैट जीपीटी की ट्रेनिंग इसी साल 2022 के शुरुआत में ही खत्म हो गई थी, इस कारण आप चैट जीपीटी से आगे की किसी भी प्रकार की जानकारियां हासिल नहीं कर पाओगे।
- अभी चैट जीपीटी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में लॉन्च हुआ है, और इस वजह से यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा समझता है।
- बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनका चैट जीपीटी अभी तक सही जवाब नही दे पाया है।
- फिलहाल चैट जीपीटी को आप खोज अवधि तक ही फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, इसके बाद आपको इसके उपयोग करने के लिए कुछ चार्ज देना होगा।
क्या Chat GPT दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन “गूगल” को टक्कर दे पाएगा।
फिलहाल Chat GPT को इतना ट्रेन नही किया गया है की यह गूगल को टक्कर दे पाए, अभी यह इतना ही जवाब दे सकता है जितना इसमें डाटा स्टोर किया गया है। इसलिए चैट जीपीटी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन को टक्कर नही दे पाएगा
गूगल एक विश्व की जानी मानी और पुरानी कंपनी है इसी वजह से गूगल के पास हर प्रकार की जानकारी स्टोर की गई है. गूगल पर आप कुछ भी सर्च करते है. तो वो जानकारी आपको जरूर मिल जायेगी. और सर्च करने के बाद गूगल आपको कई तरह से अपने सवाल का जवाब प्रदान करता है जैसे आर्टिकल्स, विडियोज, इमेजेस, ढेरों वेबसाइट आदि। Chat GPT Kya Hai Hindi
Chat GPT द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब सिर्फ आपको एक आर्टिकल्स के जरिए मिलता है और गूगल आपको एक सवाल का जवाब कई तरीकों से देता है जिसे आपको समझने में आसानी रहती है, गूगल के पास User Intent एक Advance Algorithm हैं इसकी मदद से गूगल आसानी से यह समझा जाता है User क्या सवाल पूछ रहा है कैसी जानकारी उसको चाहिए।
तो हम आपको फिलहाल इतना ही कह सकते है Chat GPT, Google जीतना एडवांसइन नही है। चैट जीपीटी के पास, गूगल जीतना डाटा स्टोर नही किया गया है इसलिए चैट जीपीटी के पास फिलहाल गूगल को टक्कर नही दे सकता।
क्या Chat GPT के आने से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?
दुनिया में नई – नई टेक्नोलॉजी समय समय पर बढ़ती जा रही है और लोगो की नोकरिया भी कम हो रही। जब भी कभी कोई नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया जाता है तो लोगो के मन में डर हो जाता है की हमारी नोकरी तो नही चली जाएगी।
Chat GPT को लेकर भी लोगो का यही कहना है इस टेक्नोलॉजी के आते ही बहुत सारे लोग अपनी नोकरी से हाथ धो बैठेंगे।
लेकिन वर्तमान समय में ऐसा देखा नही गया है की किसी की नौकरी खतरे में है, क्योंकि फिलहाल चैट जीपीटी यूजर के सवालों के जवाब सही तरीके से दे नही पा रहा है. लेकिन आने वाले कुछ सालों में Chat GPT गूगल से ज्यादा एडवांस हो सकता है और इस वजह से लोगो को अपनी नौकरी खत्म होने का पूरा डर है।
अगर भविष्य में Chat GPT को गूगल से बेहतर बनाया जाता है तो शायद लोगो को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। Chat GPT Kya Hai Hindi
FAQ.
2 thoughts on “Chat GPT Kya Hai Hindi और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI | Full Form हिंदी 2023”