Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी | Emotional Sad Shayari 2023
जहर से भी तेज है आजकल की मोहब्बत
जरा सी भी चख ले कोई मार ही डालती है ।।
प्यार में एक दूसरे के साथ रहना है तो वफादार रहो
दोखा तो गिरे हुए लोग देते है ।।
• Zindagi Dard Bhari Shayari in Hindi
हद से ज्यादा प्यार करने वालो को अक्सर जलील
करके दिल से निकाल दिया जाता है ।।
थक चुका हु अब ग़मो के भोज को उठाते उठाते
अब सोना चाहता हु उम्र भर के लिए
मोहब्बत में इंतजार बस वही कर सकता है जिसने
किसी से मोहब्बत दिल से की हो जिस्म से नही
आँखों मे आशुओ को लेकर वो शख्स मुझे घूरता
ही रहा मानो जैसे कुछ कहना चाहता हो ।।