Quotes On Life In Hindi | Life Quotes In Hindi | True Life Quotes 2023
Life Quotes in Hindi : हेलो दोस्तो आप सब केसों हो, जाहिर है आप सब अच्छे ही होंगे आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Inspirational Quotes About Life, जिंदगी के विचार हिंदी स्टेटस 2021 की कुछ बहतरीन पोस्ट Hindi Quotes On Life, हिंदी कोट्स इन हिंदी इमेजेस, Best Positive Life Quotes, True Life Quotes,Life Quotes In Life, Life Quotes Status Life Quotes, Inspiring Quotes Status, Whatsapp, Instagram Aur Facebook etc. के लिए| Life Quotes In Hindi
Life Quotes In Hindi 2023
अहंकार को मत पालिए साहब वक़्त के इस
समुंदर में कई सिकंदर डूब चुके है
दिन पे दिन चालाक होती जा रही है ये जिंदगी
रोज नया सवेरा देकर उम्र छीन रही है
मेहनत करके उड़ने में बुराई नही है लेकिन वहां
तक उड़े जहाँ से जमीन साफ दिखाई देती है
Life में एक ऐसा उद्देश्य जरूर होना चाहिए जो
आपकी Life में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे
ठाली बैठने से तो अच्छा है कुछ ना कुछ काम
किया जाए ।।
Life Quotes in Hindi
अगर इंसान खुद पर नियंत्रण करे तो वह खुल
कर जी सकता है
इंसान की वो कामयाबी भी किस काम की
जिससे उस की इंसानियत उतर जाए
यह भी पढ़े :-
जीवन मे मनुष्य ही एकमात्र प्राणी ऐसा है
जिस्का जहर उसके शब्दो मे है
गीता में बताया गया है अपने बुरे कर्मो से डरो
ईश्वर से नही क्योकि ईश्वर तो आपको एक बार
माफ कर देगा लेकिन आपके बुरे कर्म आपको
कभी भी माफ नही करेंगे ।।
Life Quotes In Hindi 2 Line
झूठ की कालाबाजारी ज्यादा दिन तक नही
चलती लेकिन सच अंत तक साथ देता है
आपकी परवाह वो लोग करते है जब आप
चुपचाप होते हो और वो आपकी खामोशी
को महसूस कर लेते है
गरूर किस बात का करना जनाब आज हम मिटटी
के ऊपर तो कल मिटटी के निचे
किसी की कही हुई बातो को सुनकर कभी हमे
बदनाम मत करना हमे समझना ही है तो मिलकर
हमसे बात करना ।।
Best Positive Life Quotes
समय से पहले बोलना सीखिए जनाब वरना
जिंदगी भर सुनना पड़ेगा
आज का क्या जमाना रह गया है जनाब खिलौना
छोड़ जज्बातो से खेल रहे है
हर चीज में फर्क करना सही नही है लेकिन कुछ
चीजे अलग होकर बेहतरीन लगती है
इंसान की हार उस वक़्त हो जाती है जब खुद सही
होकर भी गलत लोगो के आगे सर झुकना पड़
जाता है ।।
लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
मेरे इरादे हमेशा साफ होते है इसलिए लोग मेरे
खिलाफ होते है
इज्जत इंसान की नही उसके पैसो की होती है
जरूरत खत्म तो उसके प्रति इज्जत खत्म
आप पर इतना घमण्ड मत कर ऐ जिंदगी
वो तो मौत है जो तुम्हे इतनी मोहब्बत देती जा
रही है
जब कुदरत के फैसले का समय आता है तब उसे
गवाहो की जरूरत नही पड़ती ।।
Life Quotes Status Hindi
सोच समझकर रूठा करो अपनो से यारो मनाने
की रिवाज आजकल खत्म हो गया है
झूठ हमेशा बिक जाता है क्योकि सच खरीदने
की हैशियत सबकी नही होती
आप पर इतना घमण्ड मत कर ऐ जिंदगी
वो तो मौत है जो तुम्हे इतनी मोहब्बत देती जा
रही है
जिंदगी में किसी का भला नही कर सकते तो
किसी का बुरा भी मत करना, क्योकि दुनिया
कमजोर है लेकिन यह दुनिया बनाने वाला नही
Unique Quotes On Life
अगर अच्छे इंसान से कभी कोई गलती हो जाये
तो उसे माफ कर दो क्योकि अगर अगर मोती
कूड़े में गिर जाए तो भी वह कीमती ही रहता हूं
खुद से प्यार करो खुद को समझो तुम क्या हो
तुम्हारे सिवा तुम्हे कोई समझ भी नही सकता
व्यर्थ की बातों पर ध्यान देना छोड़ दो
जो जीवन के लिए अच्छा हो उसे ग्रहण करे और
जो तुम्हे बुरा लगे उसका त्याग करो फिर चाहे वह
मनुष्य हो, विचार हो या कर्म
ऊपर वाला सब जनता है आपने किस चीज के लिए
कितना सब्र किया है और यकीन मानिए आपके
हर एक पल की कीमत अदा होगी बस उस उपर
वाले पर भरोसा रखो
Inspirational Quotes About Life
Life में दिखावे की अहमियत इतनी बढ़ गई है कि
खुश दिखना भी अब खुश रहने से ज़्यादा आवश्यक हो गया है
चेहरे की चमक देखो साहब मकान की ऊँचाई पर मत जाओ,
अगर घर मे बुजुर्ग हँसते हुए मिले तो समझ लेना कि ये घर अमीरों का है
मन से सच्चाई और दिल से अच्छाई
कभी व्यर्थ नही जाती ,ये वो पूजा है
जिसकी खोज ईश्वर खुद करते है
सबसे मजबूत इंसान इस दुनिया मे वही है
जिसके ख्वाब भी टूटे, सपने भी टूटे,
दिल भी टूटा और अपने भी रूठे फिर भी
कहे में ठीक हु
झाड़ू जब तक एक डोर से बंधी होती है तब तक
वो कचरे को साफ करती है खुल जाने पर झाड़ू
खुद कचरा बन जाती है, इसलिए हमेशा अपनों
से बंधे रहिए, क्योकि अनेकता में ही एकता होती है