Hindi Shayari On Positive Attitude | Positive Thoughts | Positive Thoughts About Life 2024
Hindi Shayari Positive Attitude : हेलो दोस्तो आज में आपके लिए लेकर आया हु Hindi Positive Shayari, हिंदी शायरी, Positive Shayari, Hindi Shayari on Positive, Positive Thoughts about Life, Positive Status in Hindi, घमंड शायरी हिंदी में, Positive Shayari With images etc.आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी है Hindi Shayari On Positive Attitude About Life !
Hindi Shayari On Positive Attitude
कुछ आएंगे, कुछ जाएंगे, बहुत कम है वो लोग
जो बिना स्वार्थ के साथ निभाएंगे
Motivational Positive Thoughts
किसी का बड़ा नोकर बनने से अच्छा है छोटे
मालिक बनो, दुसरो की गुलामी से अच्छा है
अपनी मंजिल खुद बनाओ
अपनी सोच को मेरे बारे में थोड़ा बदल के तो
देख मुझसे भी बुरे है लोग, तू घर से निकल के
तो देख
100 जगह पर एक फुट गड्डा खोदने से कभी
पानी नही मिलता, लेकिन एक जगह पर 100
फुट खोदने से पानी मिलता है
Positive Thoughts about life
मेरे रास्ते भी जिद्दी है, मेरी मंजिल भी जिद्दी है,
देखेंगे कल होगा क्या, क्योकि हौसले मेरे भी
जिद्दी है
जिंदगी में खत्म कुछ नही होता, हमेशा एक नई
शुरुआत आगे बढ़ने के लिए आपका इंतजार
करती है
मुझ जैसा बनने की कोशिश मत कर, क्योकि शेर
पैदा होते है बनाये नही जाते
यह भी पढ़े :-Love Shayari | लव शायरी | Love Shayari In Hindi
अगर जीवन मे कभी रिस्क लेना पड़े तो जरूर ले
क्योकि अक्सर रिस्क लेने वाले ही इतिहास के
पन्नो को बदलते है
Positive Thoughts in Hindi
उम्र भर एक बात जरूर याद रखिये इश्क़ इबादत
में नियत साफ रखिये
असंभव कुछ नही इस दुनिया मे, वो सब कर सकते
है हम जो हम सोच सकते है
अगर जीवन मे कभी रिस्क लेना पड़े तो जरूर ले
क्योकि अक्सर रिस्क लेने वाले ही इतिहास के
पन्नो को बदलते है
किसी से नाराज होकर ना जियो
किसी को नाराज़ करके ना जियो
जिंदगी कुछ पलों की बची है यारो
सबको खुश रखो और खुश होकर जियो
Positive Life Thought Hindi
भगवान का दिया गया कुछ भी अल्प नही,
जो टूट जाए वो संकल्प नही
हार को जीत से दूर ही रखना
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही
नदियों का पानी सभी फसलो को समान मिलता है
फिर भी इमली खट्टी, करेला कड़वा, गन्ना मीठा
होता है यह दोष पानी का नही, बीज का है
वैसे ही मनुष्य एक समान है लेकिन उन पर
संस्कार का असर पड़ता है
सोच हमेशा नई रखो, लेकिन संस्कार पुराने
ही अच्छे है
अगर किसी इंसान की चर्चा खत्म होने लगे
तो समझ लेना उसका वजूद खत्म हो रहा है
घमण्ड जरूरी नही है लेकिन Self Respect
बहुत जरूरी है
हमारी भावनाये ही तो है जो दूर रहकर भी अपनो
की नज़दीकियों का एहसास कराती है वरना दूरी
तो दोनों आँखों के बीच भी है।
1 thought on “Hindi Shayari On Positive Attitude | Positive Thoughts | Positive Thoughts About Life 2024”