Beintehaa Shayari in Hindi ! बेइंतहा शायरी ! Beintehaa Status 2023
Beintehaa Shayari in Hindi ! बेइंतहा शायरी
● बेइंतेहा मोहब्बत जब तुमसे हुई लफ्ज ख़ामोश
हो गए बेसक, आँखों मे थी नमी मेरी मग़र
पुराने जख्म सारे भर गए !!
2 line Beintehaa Shayari in Hindi
● तुम्हे देखकर वही रुक जाते है, लगता है
धीरे – धीरे बेइंतेहा मोहब्बत करने लगे है !!
● मोहब्बत का मजा तभी है, जब कोई
बेइंतेहा मोहब्बत करने वाला हो !!
● मोहब्बत में तेरी डूब जाता हूं कैसे बयाँ करू
तुमसे बेइंतहा इश्क़ करने लगा हु !!
● तुम्हारे इंतेज़ार की घड़ी बेइंतहा सताती है
हर वो रात हमारी आँखें भर जाती है !!
● हवा ऐसी लगी तुम्हारे इश्क़ की, फिर जख्म
बहुत मिले और फिर ना दवा लगी ना ही दुवा लगी !!
● ऐ मोहब्बत तेरी मुझसे ही दुश्मनी है या तूने
इश्क़ में सभी को बर्बाद किया है !!
● बेइंतेहा चाहने वालों की एक ही कहानी है
हर शाम दीवानी है और रात यादों से भरी
● कैसे कहु ऐ मेरी मोहब्बत तू इलाज है मेरी
हर उदासी का
● बेवक्त, बेवजह, बेसबब सी बेरुखी तेरी, फिर
भी बेइंतेहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी