Tata Neu App क्या है? फीचर्स | इससे पैसे कैसे कमाए | टाटा सुपर एप्प से क्या क्या काम कर सकते है
दोस्तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले है Tata Neu App क्या है,फीचर्स | कैसे काम करता है, कैसे इस से हम पैसे कमा सकते है. आपको शायद नही पता होगा कि ये एक Tata का UPI Payment App हैं. और यह सभी UPI Payment App को कड़ी टक्कर देने वाला है जैसे Phonepe, Paytm, GooglePay. Tata Neu App के फीचर इसको लाजवाब बनाते है. अगर इस app को आप install करके देखते है तो आपको पता लगेगा इस app में बहुत सारे दिलचस्प फीचर्स दिये गए है. और इस app के जरिये हम बाकी UPI Payment App की तरह ही हम बिजली का बिल, खाने पीने का बिल, एयरोप्लेन टिकट बुकिंग, शॉपिंग बिल, दुकान का बिल, आदि भर सकते है, तो आइये जानते है Tata Neu App के बारे में विस्तार से।
Tata Neu App से पैसे कैसे कमाए? | Tata Neu App Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो इस app में एक दिलचस्प बात यह भी है कि हम इस एप्प के जरिये घर बैठे पैसे भी कमा सकते है. आप जब भी इस एप्प से शूपिंग, बिजली बिल, एयरोप्लेन टिकट बुकिंग आदि कुछ भी Pay करते है तो आपको हर पेमेंट करने पर कम से कम 5% और इस से भी अधिक का एक Coin मिलता है, जिसका नाम Tata Company ने Neucoin रखा है।
Tata Neu Coin क्या है? | What is Tata Neucoins in Hindi
टाटा Neucoin क्या है एक Tata Neucoins = 1 रुपए होता है, लाइफ में जब भी आप इस App के माध्यम से कही पर भी शॉपिंग करते हो या किसी चीज का बिल Pay करते हो तो आपको इस एप्प के जरिये हर बार Neucoins Reward मिलेगा, चाहे आप इस एप्प के जरिये दिन में 10 बार शॉपिंग करो या बिल Pay हर बार आपको Neucoins Reward मिलेगा ही मिलेगा।
इस एप्प को इस्तेमाल करके आप जब भी कोई पेमेंट नई सर्विस के लिए पेमेंट करोगे तो हर बार आपको कम से कम 5% या फिर उससे अधिक Neucoins मिलेंगे ही मिलेंगें और इन Neucoins का इस्तेमाल आप इसी ऐप में कर पाओगे. जब आपके इस App में 100 Neucoins हो जायेंगे तो आप 100Rs. तक का कुछ भी इस ऐप के जरिये खरीद पाओगे.
टाटा न्यू अप्प की विशेषताएँ | Tata Neu App Features)
● इस एप्प के जरिये आप आसानी से कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
● इसमें आप Scan करके भी Payment कर सकते है.
● होटल रूम भी बुक कर सकते है.
● किसी भी तरह का बिल Pay कर सकते है.
● Aeroplane टिकट भी बुक कर सकते है.
● आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है.
● सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी खरीद सकते है.
Tata New App कैसे डाउनलोड करे?
● इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप अपने फ़ोन के प्लेस्टोर में जाकर Tata Neu App सर्च करे।
● सर्च करते ही सबसे ऊपर आपको Tata Neu App दिखाई देगा क्लिक करके Install करे।
● आपको परेशानी ना हो इसके लिए हमने आपके लिए नीचे इस एप्प का लिंक दिया गया है, यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
FAQ:
Tata Neu App लॉन्च कब हुआ?
7 अप्रैल 2022.
एक Tata Neucoins कितना होता है?
1 Neucoins = 1 रुपए
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तो आज के इस लेख में हमने जाना की Tata Neu App क्या है, इस एप्प से पैसे कैसे कमा सकते है, कब लांच हुआ, मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा, अगर आप इस से जुड़ी कोई भी जानकारी पुछना चाहते हो तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है और इस जानकारी को आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यवाद।