Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in Hindi | Dard Sad Shayari
Zindagi Dard Bhari Shayari (दर्द भरी जिंदगी) हेलो दोस्तो केसों हो सब आज में आपके लिए लेकर आया हु ‘दर्द र्भरी जिंदगी’ ‘जिंदगी की सैड शायरी’ दर्द स्टेटस Life Painfull Status in Hindi, अलविदा है तेरी मोहब्बत को, Gham Bhari Hindi Shayari etc. आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है Zindagi Dard Bhari Shayari
● ना खाना कसमे बिना वजह बात जब निभाने
की आएगी तो तुम रूठ जाओगी हम रोते रह
जाएंगे तुम मुस्कुरा कर चली जाओगी ।।
● तुम्हारी तस्वीर देखकर भी मन नही भरता
तुम्हे देखने के सिवा कुछ और करने का
मन नही करता चले गए हो जिंदगी से ऐसे जैसे
सूरज चाँद से राब्ता नही रखता ।।
● अपने दिल का हाल किसी को बताया ना करो
यारो यहां मरहम लगाने वाले कम जख्मो पर
नमक छिड़कने वाले ज्यादा है ।
दर्द भरी शायरी
● एक मशवरा चाहिए था जनाब दिल तोड़ा है
एक बेवफा ने अब जान दु या जाने दु ।।
● हम हस्ते जरूर है जनाब लेकिन दुसरो को हंसाने के
लिए वरना दिल पर इतना जख्म खाए है कि अब
रोया भी नही जाता ।।
● मेने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ।।
Painful Shayari
● अगर बेवफा होता तो भीड़ होती
वफादार हु ना इसलिए अकेला हु ।।
● हम हस्ते जरूर है जनाब लेकिन दुसरो को हंसाने
के लिए वरना दिल पर इतना जख्म खाए है कि
अब रोया भी नही जाता ।।
● दुख भरी जिंदगी है जनाब अब तो खुदखुशी की भी
हिम्मत नही रही मुझमे उस रब से दुआ है
की कोई हादसा ही हो जाए ।।
Dard Bhari Shayari
● तुमने जिंदगी में बहुत दर्द दिए है
ना जिंदगी कट रही है ना ही रात ।।
● मुझे दर्द में तपदिल करके अब मेरा
हमदर्द बनने की कोशिश ना कर
● किसी की झूठी हमदर्दी नही चाहिए साहब अपनी
तकलीफ के साथ खुश है हम …।
Dard Bhari Shayari in Hindi
● कोई महत्व नही होता दिल दुखाने के बाद मांगी गई
माफी का ओर मरने के बाद की गई कद्र का…।
● ये जरूरी तो नही टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ
मिले, कुछ लोग लाखो दर्द छिपाये रखते है अपनी
हंसी के पीछे …।
Life Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Zindagi Shayari Hindi
जिंदगी दर्द भरी शायरी
दर्द शायरी लव 2024
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
मोहब्बत ने बर्बाद तो पूरी तरह कर दिया
दर्द से भरी शायरी
● मैंने भी एक सपना देखा था कि मेरी जिंदगी में
भी एक ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे मेरी तरह चाहे
लेकिन बाद में पता चला सपने कभी सच नहीं
नही हुआ करते
● देखकर यू हमे मुह मोड़ लिया चलो एक तसली
सी तो हुई कि पहचानते तो है हमे
● जिंदगी में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन
ये जरूरी नही है, जिंदगी भर साथ कोन देता है यह जरूरी है
इंतज़ार दर्द भरी शायरी
● ये रात भी बीत गयी तुम्हारा इंतेजार करते-करते
मुझे पता है तुम नही आओगी ये तन्हाई जीत
ही जाएगी
● कभी-कभी दिल करता है बैठ कर रोता रहू
इतना रोउ की रोता तोता ही मर जाऊ
● कभी इंसान नही बदलता
वक़्त बदलता है, रिश्ते बदलते है
नीयते बदलती है, रंग बदलते है
हालात बदलते है, मौसम बदलता है
इंसान थोड़ी बदलता है
Best Dard Bhari Shayari 2024
● ऊपर वाले से जब पूछा मैंने मेरी मोहब्बत अधूरी
दर्द भरी जिंदगी 2024
अकेलापन दुख भरी शायरी
● अब ये ज़िंदगी तनहाई से डरती हैं, गुज़र जाएगी ये
उम्र खामोशी से, ज़माना बैठा हैं इंतज़ार में तेरे, हम
पर तो हर दिन कयामत सी गुज़रती हैं।
● अब तुमसे मिलने की आस नही रखते तेरी धोखे
वाली मोहब्बत का अब अहसास नहीं रखते ये ज़िंदगी
गवाह हैं बाँट दी ये खुशियां सारी इस जहाँ में अब
हम अपने पास नही रखते।
● तेरे बिन नामुमकिन सी लगती है ये जिंदगी
अब हर कदम चलता हूं तेरे साथ के बिना
अब ये सफर नहीं तय कर पाऊँगा तेरे बिना
तू भले ही सिखा दे मुझे अकेले जीना।
● हर दिन कितना कुछ दर्द देती है ये जिंदगी कभी अपनो को
पराया तो कभी गैरों को अपना बनाती है ये जिंदगी।
● आज फिर रोया हु उन पलों को याद करके जो
हमने एक साथ बिताए थे वो भी एक जमाना था
जब मेरे चेहरे से हँसी नही रुकती थी और आज
आँखों से आशु नही रुक रहे ।।
Zindagi Dard Bhari Shayari
● मेने तो तुम्हे दिल की रानी समझा था
तुम तो पैरो की बदलती हुई चप्पल निकली
कभी उसके पैरों में तो कभी उसके पैरों में ।।
● काश तू भी मेरा दर्द समझ सकती तो आज तुम मुझे
गैरो की तरह अकेला छोड़कर ना जाती हम एक
नदूसरे से कभी अलग ही ना होते ।।
● जब तुम मिली थी लगता था सबसे अलग हो तुम
लेकिन जब तुम दर्द पे दर्द देती गयी जब सच में लगा सबसे
अलग ही हो तुम ।।
Zindagi Dard Bhari images Shayari
● दुःख सबके हिस्से में आता है, फर्क बस इतना
सा है, कोई दिखा देता है, और कोई दिल मे
ही छुपा के रखता है !!
● सबक इस जिंदगी ने सिखाया है मुझे,
हर अपने ने रुलाया है मुझे, कोई
अपना नही होता ये भी एक अपने
ने ही सिखाया है मुझे !!
● रो पड़े वो फ़क़ीर भी, मेरे हाथों की लकीर को
देखकर, बोला तुम्हे मौत नही, किसी की याद मारेगी !!
● अब तो बस ज़िंदगी गुज़र रही है
वरना हमे गुज़रे हुए तो जमाना हो गया !!
उम्मीद करता हु PoetryDukan द्वारा लिखी गई इस Zindagi Dard Bhari Shayari ज़िन्दगी दर्द भरी शायरी आपको बेहद पसंद आई होगी, और आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिला होगा. अगर आप प्रतिदिन ऐसी ही शायरी चाहते है तो आप इसे शेयर और कॉमेंट जरूर करे, अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद। Zindagi Dard Bhari Shayari
यह भी पढ़े :
🙏
भाई आपका पोस्ट बहुत अच्छा है top articles very goods thanks
purani kahani topic dard bhari kahani
मै अपने आप से नफरत करती हू
Majburi Shayari in hindi 2 line
bepanah mohabbat karne wali shayari
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
प्रेमी प्रेमिका की कहानी प्रेम का अर्थ क्या है
झूठी है प्यार की कसमे false promise of love
दु: खी प्रेम कहानी एसएमएस हिंदी में 140 शब्द | sad love story sms in hindi 140 words
tera mera raksha bandhan serial
pakki dosti shayari in hindi
very nice post
Vary nice shayari
Mast शायरी है