Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari 2024

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in Hindi | Dard Sad Shayari

Zindagi Dard Bhari Shayari (दर्द भरी जिंदगी) हेलो दोस्तो केसों हो सब आज में आपके लिए लेकर आया हु ‘दर्द र्भरी जिंदगी’ ‘जिंदगी की सैड शायरी’ दर्द स्टेटस Life Painfull Status in Hindi, अलविदा है तेरी मोहब्बत को, Gham Bhari Hindi Shayari etc. आशा करता हु मेरे द्वारा पोस्ट की गई शायरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है Zindagi Dard Bhari Shayari

●  ना खाना कसमे बिना वजह बात जब निभाने

की आएगी तो तुम रूठ जाओगी हम रोते रह

जाएंगे तुम मुस्कुरा कर चली जाओगी ।।

 

●  तुम्हारी तस्वीर देखकर भी मन नही भरता 

तुम्हे देखने के सिवा कुछ और करने का

मन नही करता चले गए हो जिंदगी से ऐसे जैसे 

सूरज चाँद से राब्ता नही रखता ।।

 

●  अपने दिल का हाल किसी को बताया ना करो 

यारो यहां मरहम लगाने वाले कम जख्मो पर 

नमक छिड़कने वाले ज्यादा है ।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

दर्द भरी शायरी 

●  एक मशवरा चाहिए था जनाब दिल तोड़ा है

एक बेवफा ने अब जान दु या जाने दु ।।

 

●  हम हस्ते जरूर है जनाब लेकिन दुसरो को हंसाने के

 लिए वरना दिल पर इतना जख्म खाए है कि अब 

रोया भी नही जाता ।।

 

●  मेने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान 

जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ।।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Painful Shayari 

●  अगर बेवफा होता तो भीड़ होती

वफादार हु ना इसलिए अकेला हु ।।

 

 ●  हम हस्ते जरूर है जनाब लेकिन दुसरो को हंसाने 

के लिए वरना दिल पर इतना जख्म खाए है कि 

अब रोया भी नही जाता ।।

 

●  दुख भरी जिंदगी है जनाब अब तो खुदखुशी की भी 

हिम्मत नही रही मुझमे उस रब से दुआ है

की कोई हादसा ही हो जाए ।।

Zindagi Dard Bhari Shayari

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Dard Bhari Shayari 

●  तुमने जिंदगी में बहुत दर्द दिए है

ना जिंदगी कट रही है ना ही रात ।।

 

●  मुझे दर्द में तपदिल करके अब मेरा

हमदर्द बनने की कोशिश ना कर

 

 ●  किसी की झूठी हमदर्दी नही चाहिए साहब अपनी 

तकलीफ के साथ खुश है हम …।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Dard Bhari Shayari in Hindi 

●  कोई महत्व नही होता दिल दुखाने के बाद मांगी गई 

माफी का ओर मरने के बाद की गई कद्र का…।

 

●  ये जरूरी तो नही टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ 

मिले, कुछ लोग लाखो दर्द छिपाये रखते है अपनी 

हंसी के पीछे …।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Life Dard Bhari Shayari 

●  अगर प्यार करने वाले हमेशा प्यार करते रहे तो
सही है वरना आजकल के लोग मोहब्बत हो जाने
के बाद अक्सर बदल जाते है
 
 
●  उस का क्या होगा जिसको मेरी तरह इस गम ने
मारा होगा किनारो पर खड़े लोग क्या जाने डूबने
वाले ने किन-किन को पुकारा होगा
 
 
●  जिंदगी में जिससे सबसे ज्यादा उम्मीद हो और
वही दिल दुखा दे तो सारी दुनिया पर से भरोसा
उठ जाता है ।।
Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Dard Bhari Zindagi Shayari Hindi 

 
●  अगर प्यार करने वाले हमेशा प्यार करते रहे तो
सही है वरना आजकल के लोग मोहब्बत हो जाने
के बाद अक्सर बदल जाते है
 
 ●  उस का क्या होगा जिसको मेरी तरह इस गम ने
मारा होगा किनारो पर खड़े लोग क्या जाने डूबने
वाले ने किन-किन को पुकारा होगा
 
 
●  वो भी क्या दिन थे जब उनको सोच कर ही हम 
मुस्कुराया करते थे अब उन्ही को सोचकर अकेले 
में रोया करते है ।।
Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

जिंदगी दर्द भरी शायरी 

 
●  बड़ा अजीब हमदर्द है वो मेरा बात खुशी देने की
करता है लेकिन गम के सिवा कुछ नही देता 
 
 ●  वक़्त पर करलो कदर अपने प्यार की कही तुम्हारा
प्यार थक ना जाये तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते
 
●  इस जीवन मे सब कुछ वापिस मिल सकता है
लेकिन खोया हुआ समय और टूट हुआ भरोसा
कभी नही मिल सकता ।।
Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

दर्द शायरी लव 2024

 
●  जब तुम्हारी याद आए और तुम पास ना हो तो में
बता नही सकता मेरे दिल पर क्या गुजरती है
 
 ●  उस रब से दुआ करना दम भी उस दिन निकले
जिस दिन हम तेरे दिल से निकले
 
 ●  मेने सुना तो था लोग बदल जाते है लेकिन मेने तुम्हे
कभी उन लोगो मे गिना ही नही था
  

 प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में 

 
●  समय होते हुए भी समय नही मिला उसे क्या हम
किसी के लिए इतने फालतू हो सकते है
 
 ●  किसी को हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो तो
उसकी जिंदगी से दूर चले जाना ही अच्छा है
 
●  मोहब्बत पूरी नही हुई तो क्या हुआ

मोहब्बत ने बर्बाद तो पूरी तरह कर दिया 

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

दर्द से भरी शायरी 

●  मैंने भी एक सपना देखा था कि मेरी जिंदगी में
भी एक ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे मेरी तरह चाहे
लेकिन बाद में पता चला सपने कभी सच नहीं
नही हुआ करते

●  देखकर यू हमे मुह मोड़ लिया चलो एक तसली

सी तो हुई कि पहचानते तो है हमे

 ●  जिंदगी में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन
ये जरूरी नही है, जिंदगी भर साथ कोन देता है
 यह जरूरी है 

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

इंतज़ार दर्द भरी शायरी 

●  ये रात भी बीत गयी तुम्हारा इंतेजार करते-करते
मुझे पता है तुम नही आओगी ये तन्हाई जीत
ही जाएगी

●  कभी-कभी दिल करता है बैठ कर रोता रहू
इतना रोउ की रोता तोता ही मर जाऊ

 ●  कभी इंसान नही बदलता

वक़्त बदलता है, रिश्ते बदलते है

नीयते बदलती है, रंग बदलते है

हालात बदलते है, मौसम बदलता है

इंसान थोड़ी बदलता है

 Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Best Dard Bhari Shayari 2024

●  छोटी सी गलती पर मत छोड़ो किसी अपने को
क्योकि सालो लग जाते है किसी को अपना बनाने में
 
 ●  किसी और की हो गई ना अब तुम, कभी मेरी
जिंदगी थी तुम, मेरी पहली मोहब्बत थी तुम, मेरी
तो सारी खुशियाँ थी तुम ।।
●  जब में मर जाउ तो रोना मत बस मेरी कब्र पे
आके मुस्कुरा देना मुझे अच्छा लगेगा ।।

 

●  ऊपर वाले से जब पूछा मैंने मेरी मोहब्बत अधूरी

क्यो लिखी, वो भी कहकर रो पड़ा मुझे भी राधा
कहा मिली ।।
Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

दर्द भरी जिंदगी 2024

●  ये दुनिया ही काफी खून पीती है, लगता है
ऐसा ये जिंदगी से ज्यादा मौत सुकून से जीती है
 
 ●  कोई पूछे इस जिंदगी से, क्या गलती है मेरी
हर पल एक नई सजा मिल रही है
 
 ●  लगता था अब खुशी की लहर होगी, लेकिन
अब तो मरने के बाद ही चैन की साँस मिलेगी
 
●  दिन में सो बार याद आने से अच्छा है एक बार
में ही मौत आ जाए
 
 ●  जिंदगी में तकलीफें तो पहले भी थी, लेकिन 
मरने का ख्याल कभी नही आया था
Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

अकेलापन दुख भरी शायरी

● अब ये ज़िंदगी तनहाई से डरती हैं, गुज़र जाएगी ये

उम्र खामोशी से, ज़माना बैठा हैं इंतज़ार में तेरे, हम 

पर तो हर दिन कयामत सी गुज़रती हैं।

 

● अब तुमसे मिलने की आस नही रखते तेरी धोखे 

वाली मोहब्बत का अब अहसास नहीं रखते ये ज़िंदगी 

गवाह हैं बाँट दी ये खुशियां सारी इस जहाँ में अब

हम अपने पास नही रखते।

 

● तेरे बिन नामुमकिन सी लगती है ये जिंदगी

अब हर कदम चलता हूं तेरे साथ के बिना

अब ये सफर नहीं तय कर पाऊँगा तेरे बिना

तू भले ही सिखा दे मुझे अकेले जीना।

 

● हर दिन कितना कुछ दर्द देती है ये जिंदगी कभी अपनो को

पराया तो कभी गैरों को अपना बनाती है ये जिंदगी।

आज फिर रोया हु उन पलों को याद करके जो 

हमने एक साथ बिताए थे वो भी एक जमाना था

जब मेरे चेहरे से हँसी नही रुकती थी और आज 

आँखों से आशु नही रुक रहे ।।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Zindagi Dard Bhari Shayari

मेने तो तुम्हे दिल की रानी समझा था 

तुम तो पैरो की बदलती हुई चप्पल निकली

कभी उसके पैरों में तो कभी उसके पैरों में ।।

काश तू भी मेरा दर्द समझ सकती तो आज तुम मुझे 

गैरो की तरह अकेला छोड़कर ना जाती हम एक

नदूसरे से कभी अलग ही ना होते ।।

जब तुम मिली थी लगता था सबसे अलग हो तुम

लेकिन जब तुम दर्द पे दर्द देती गयी जब सच में लगा सबसे 

अलग ही हो तुम ।।

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

Zindagi Dard Bhari images Shayari

● दुःख सबके हिस्से में आता है, फर्क बस इतना

सा है, कोई दिखा देता है, और कोई दिल मे

ही छुपा के रखता है !!

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

● सबक इस जिंदगी ने सिखाया है मुझे,

हर अपने ने रुलाया है मुझे, कोई

अपना नही होता ये भी एक अपने

ने ही सिखाया है मुझे !!

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

 ● रो पड़े वो फ़क़ीर भी, मेरे हाथों की लकीर को

देखकर, बोला तुम्हे मौत नही, किसी की याद मारेगी !!

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

● अब तो बस ज़िंदगी गुज़र रही है

वरना हमे गुज़रे हुए तो जमाना हो गया !!

Zindagi Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in HIndi | Dard Sad Shayari

उम्मीद करता हु PoetryDukan द्वारा लिखी गई इस Zindagi Dard Bhari Shayari ज़िन्दगी दर्द भरी शायरी आपको बेहद पसंद आई होगी, और आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिला होगा. अगर आप प्रतिदिन ऐसी ही शायरी चाहते है तो आप इसे शेयर और कॉमेंट जरूर करे, अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद। Zindagi Dard Bhari Shayari

यह भी पढ़े :

Dard Bhare Status in Hindi