Maa Shayari | Maa Shayari In Hindi | Maa Pe Shayari 2023
Maa Shayari In Hindi (माँ पर शायरी) : हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आए है माँ शायरी With images, Mother’s Day Special Shayari 2022, माँ के लिए शायरी, Best Mother Shayari 2022, Best Maa Quotes’ अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते है तो आशा करता हु मेरे द्वारा की गई ‘Post’ पढ़ कर आपको भी प्रश्नता मिलेगी Maa Shayari in Hindi !!
2 Line Maa Shayari In Hindi
● माँ ने कहा था जब आपको हालात चारो तरफ
से घेर लेंगे तब अपने भी तुमसे मुँह फेर लेंगे !!
● मोहब्बत की बात तो जमाना भी करता है लेकिन
प्यार की शुरुआत आज भी माँ से होती है !!
Love You Maa Quotes
● एक ये दुनिया है जो समझाने से भी समझती
नही और एक माँ है जो बिना बोले सब समझ जाती है
● माँ हाथ रख दे सिर पर तो हिम्मत मिल जाए
माँ मुस्कुरा दे एक बार तो जन्नत मिल जाए
● ऐ मेरे मालिक माँग लू दुआ की फिर यही जहां
मिले फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले
● माँ चाहे कितनी भी तकलीफ में क्यों ना हो
अपने बच्चों को कभी भूखा नही सोने देगी
● इन चलती फिरती आँखों से दुनिया देखी है
मेने जन्नत तो नही देखी लेकिन माँ देखी है
● जब कोई पूछता है मुझसे दुनिया में मोहब्बत
कहा बची है मुस्कुरा देता हूं और याद आती है माँ
● कदर नही होती जिस घर मे माँ की उस घर
में कभी बरकत नही होती
Mother’s Day Shayari 2022
● इतना तुजुर्बा तो किसी वेध के पास भी नही,
जितना ‘माँ’ अपने बच्चे की आवाज़ को सुनकर
ही है बुखार नाप लेती है
● मेरी याद में माँ मेरी गिन लेती है दिन सारे,
फिर भला कैसे कह दू अनपढ़ है माँ मेरी
● इस दुनिया मे माँ ही ऐसी है जो हर किरदार निभा
सकती है, लेकिन माँ का किरदार कोई नही सकता
और पढ़े :-
Mother’s Day Quotes In Hindi
● माँ तो माँ होती है माँ की तरह कोई ख्याल नही रख
सकता, ये बस ख्याल ही हो सकता है
● माँ के कद से ऊँचा इस दुनिया मे किसी का कद
नही हो सकता फिर चाहे वो खुदा ही क्यों ना हो
● माँ के लफ्जो में कभी-भी बदुआ नही होती
क्योंकि माँ है जो कभी धोखा नही दे सकती
माँ के लिए कोट्स हिंदी में
● आज फिर मेने ठंडी रोटी खाई है माँ आज फिर
तुम्हारी याद बहुत आई है !!
● सीधी सी बात है मेरे भाई माँ-बाप के बिना अपनी
क्या औकात है !!
2 line Maa Shayari With Images
मुसीबतें चाहें जैसी भी रही हो, सबसे पहले
याद माँ ही आती है !!
नाराज रहता हूं जब में, मना लेती है मुझे,
मेरे रोने पर माँ मुझे गले लगा लेती है !!
मुझे फर्क नही पड़ता ये दुनिया मुझे क्या
कहती है, में बहुत अच्छा हु, माँ ये मेरी कहती है
उस रब से दुआ है, वो शाम कभी ना आए
जब मुझसे दूर माँ ना आए !!
जिसके होने से में खुद को मुकुम्मल मानता
हु, में रब से पहले मेरी माँ को जनता हु !!
थोड़ी कम पढ़ी लिखी हुई है माँ मेरी, में रोटी 2
माँगता हु, वो 4 ले आती है !!
Mother’s Day Love Quotes
मेरी हर कोशिश को मेरा रब सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
अगर शब्द है हम, तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।
किसी ने भगवान को माना, तो किसी ने अल्लाह को,
मैने कलम उठाई अदब से और सबसे पहले माँ लिखा
चले है लोग जन्नत को पाने अरे उन बेख़बरों
को कोई तो बता दो की माँ घर पर ही है।
दूसरों की गोद में जाता हूँ तो अंजान हो जाता हूँ जब
माँ नहीं होती है, तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूं
Mother’s Day Shayari In Hindi
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका
उसूल है, दुनिया की मोहब्बत तो फज़ूल है, माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ को कभी नाराज़ न करना,
क्योकि माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।
लोगों ने बहुत बार मुझसे पूछा है की भाई तुमने कभी
जन्नत देखी है, मेने भी मुस्कुरा कर जवाब दिया है की
कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।
माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है अकेले सफर
में हर राह सुनसान होती है, इसलिए जिंदगी में माँ का
होना बेहद ज़रूरी है, क्योकि माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है।
उम्मीद करता हु PoetryDukan द्वारा लिखी गई इस Maa Shayari In Hindi, Maa Par Shayari In Hindi आपको बेहद पसंद आई होगी,अगर आप प्रतिदिन ऐसी ही शायरी चाहते है तो आप इसे शेयर और कॉमेंट जरूर करे, अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कॉमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।